बैल लेकर जा रहा है दो लोगों को पकड़कर छोड़ने का आरोप
फतेहगंज पश्चिमी।बृहस्पतिवार को मनकरी के जंगल में ग्रामीणों ने दो बैलों को ले जा रहे गौ तस्करों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिए।पुलिस ने बेचा,खरीददार मानकर दोनो को बगैर जांच किए उनको छोड़ दिया।गौवंश के खरीद फरोक्त पर रोक लगीं होने के बाबजूद पुलिस ने दोनो की जांच पड़ताल जरूरी नहीं समझकर जाने दिया। जबकि बैल गांव मनकरी प्रधान के परिजन के सुपर्द कर दिए। बाद में पुलिस के कहने पर प्रधान परिजन ने बैल खरीददार को ही सौप दिए।इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है।
जानकारी के मुताबिक थाना सीबीगंज के गांव बादशाह नगर निवासी नुक्ता प्रसाद और थाना मीरगंज के गांव हल्दी खुर्द निवासी हबीब अहमद दो बैल पुलिस की निगाह से छुपकर खादर क्षेत्र से होकर ले जा रहे थे।गांव मनकरी के जंगल में नदी के किनारे पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। किसी की सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस को बैल और दोनो युवकों को सौप दिया।यूपी 112 पुलिस दोनो को थाना ले गई।पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपनें को खरीददार और विक्रेता बताते हुए कहा नुक्ता प्रसाद ने हबीब अहमद को 14 हजार पांच सौ रुपए में दोनो बैल बेचे थे।जबकि गौवंश के खरीद फरोख्त पर प्रदेश सरकार ने रोक लगा रखी।साथ ही मुख्यमंत्री के मुख्य एजेंडे में गौवंश है।इसके बाबजूद पुलिस ने बगैर जांच किए दोनो बैलो को खरीददार हबीब अहमद को सौप दिए।इस मामले को लेकर पुलिस सवालों के घेरे में है।थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया बैल पालतू थे।जिसने खरीदें थे वह मुस्लिम समाज का युवक है।जांच कराने पर पाया गया।वह भट्टे पर बग्गी बनाकर ईट ढोने का काम करता है।पशु तस्कर नही होने की स्थति में लिखा पढ़ी में उसको बैल सौंपकर दोनो को जाने दिया गया।
जिला संवाददाता बरेली