
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।
दारू प्रखंड के हरली जतरा मैदान में जेएलकेएम कार्यकर्ताओं द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करने हेतु बैठक किया गया।
दारू: दारू प्रखंड के हरली जतरा मैदान में आज दिनांक 14/09/2024 को जेएलकेएम के प्रखंड कार्यकर्ताओं द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है । को लेकर एक विशेष बैठक आयोजन किया गया। इस बैठक में समय को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 25/09 /2024 से फुटबॉल टूर्नामेंट खेल का आयोजन किया जाना है जिसमें मुख्य रूप से फस्ट प्राइज़ 21000 रुपया। सेकंड प्राइज 11000 रुपया रखा गया । जिस पर फुटबॉल टीमों का इंट्री फिस 900 रुपया और रजिस्ट्रेशन 200 रुपया देना होगा । मैच का उद्घाटन जेएलकेएम के सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो सदर विधायक उम्मीदवार उदय मेहता जी के द्वारा किया जाएगा । वा फाइनल प्राइस वितरण हेतु जयराम महतो व उदय महतो व जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद,सचिव शिबू प्रसाद, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार , सह सचिव बलवंत कुमार, जिला सदस्य जितेंद्र कुमार ,हरली पंचायत अध्यक्ष अनु कुमार,दारू अध्यक्ष महेंद्र कुमार ,इरगा पंचायत उपाध्यक्ष अत्ताउल्लाह खान, जेएलकेएम वरीय कार्यकर्ता अब्दुल्ला खान, हरली पंचायत के सचिव मोहम्मद सिराज उर्फ मिस्टर व आलोक कुमार दास मीडिया प्रभारी, जेएलकेएम सदस्य सुजीत कुमार, लक्ष्मण कुमार, बलदेव राम अन्य उपस्थित थे।