
करौली कैलादेवी मार्ग पर शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे करसाई बामनपुरा के सरकारी स्कूल के सामने दो ऑटो आमने-सामने से टकरा गए हादसे में ऑटो मे बैठे लोग घायल हो गए कैला देवी की और से जा रहा तेज रफ्तार ऑटो ने अरब का पुरा गांव से शादी का सामान खरीदने करौली जा रहे लोगों से भरे ऑटो को सामने से आ रहे ऑटो ने टक्कर मार दी इससे कई लोग घायल हो गए आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाल कर निजी बाहन से करौली सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया घायलों में अरब का पुरा निवासी जीतू कहार के परिवार के आठ लोग शामिल है इनमें धकेली देवी, गौरव कश्यप ,चालक पिंटू कश्यप, गुड़िया कश्यप ,वीणा कहार ,जीतू कहार, और सावित्री देवी आदि लोग शामिल थे।
*रिपोर्टर नरेश जाटव कैला देवी करौली ,राजस्थान*