
सहायक औषधि आयुक्त 15000 की रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने पकड़ा, गिरफ्तार मुकदमा दर्ज।
इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो,
मुरादाबाद। नगर मंडल के सहायक औषधि आयुक्त मनु शंकर को ₹15000 रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है सहायक आयुक्त ने मेडिकल स्टोर लाइसेंस जारी करने की एवज में दो किस्तों में कुल 35 हजार रुपए की मांग की थी पहली किस्त लेते ही टीम ने पकड़ लिया टीम ने आरोपी की तलाशी ली तो उसकी जेब से 130000 नगद मिले जब कि ऑफिस के ड्राल में दो लिफाफे मिले जिनमें एक-एक लाख रुपए थे टीम ने इन रूपयों को जब्त कर लिया विजिलेंस टीम ने सहायक आयुक्त के खिलाफ केस दर्ज कराया है विजिलेंस टीम के अनुसार सहायक आयुक्त औषधि मनुशंकर जिला संभल के बहजोई रोड निवासी सनी कश्यप से मेडिकल स्टोर का लाइसेंस जारी करने की एवज में 35000 रुपए की डिमांड कर रहे थे उन्होंने दो किस्तों में यह रकम मांगी थी पहले किश्त में 15000 और दूसरी किस्त में ₹20000 देने थे शिकायतकर्ता ने घुस की रकम तय करने के बाद विजिलेंस एस पी बरेली से मामले की शिकायत की जिसके बाद विजिलेंस में सहायक आयुक्त को ट्रैप करने का प्लान तैयार किया गुरुवार को बरेली की विजिलेंस टीम मुरादाबाद पहुंची यहां शिकायतकर्ता से मिली,इसके बाद शिकायतकर्ता को केमिकल लगाकर रुपए दिए गए और जो सहायक आयुक्त औषधि मनुशंकर के पास भेजा सहायक आयुक्त ने जैसे ही शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किस्त के ₹15000 लिए वैसे ही विजिलेंस टीम ने सहायक आयुक्त को अरेस्ट कर लिया। विजिलेंस टीम को सहायक सहायक आयुक्त औषधि के पास से मिली नकदी के बारे में पूछा तो वह कुछ भी नहीं बता सके, इस नकदी के बारे में माना जा रहा है कि यह भी घूस की रकम है, इस मामले में विजिलेंस की टीम उनसे पूछताछ कर रही है विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में मुरादाबाद के सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है विजिलेंस टीम का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगता है तो उसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 945401866 पर की जा सकतीहै।
इंडियन टीवी न्यूज़ के लिए मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट