
समाज में जैसा दोगे वैसा ही पाएंगे.
हर अधिकारी व कर्मचारी को समय रहते अपनी सेवानिवृत्ति के बारे में..
समाज में जैसा दोगे वैसा ही पाएंगे इस लिए समय रहते अच्छा करना और दूसरों के लिए अच्छा सोचना ही मानवता हैं!हर अधिकारी व कर्मचारी को समय रहते अपनी सेवानिवृत्ति के बारे में सोचना चाहिए! सेवानिवृत्ति के बाद आपको एक साधारण व्यक्ति ही कहा जाएगा। इसलिए अपनी पिछली नौकरी या व्यवसाय की मानसिकता और श्रेष्ठता की भावना से चिपके न रहें!अगर पहले से अपनी कोई दिनचर्या निर्धारित नहीं की गई तो सेवानिवृत्ति के बाद अत्यधिक खालीपन महसूस होगा!इसलिए एक नियमित दिनचर्या बनाए रखना जरूरी है!हमउम्र लोगों के साथ बातचीत करते रहें,समय पर सोएं और पौष्टिक भोजन करें ओर हर समाज के लोगो से मिलते रहे व हर दिन कोई न कोई अच्छा कार्य करें!अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें,याद रखिए कि शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य से ही हम गुणवत्तापूर्ण जीवन जी सकते हैं। साथ ही सामाजिक मेलजोल बढ़ाए,लोगों के सुख-दुख में भागीदार बनें,इससे सेवानिवृत्ति के बाद अलग-थलग महसूस नहीं करेंगे।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़