दिव्यांगता को ना बोझ बनाए जीवटता से स्वरोजगार अपनाए‘‘- रोहित सिंह राणा
दिव्यांगजनों हेतु 10 दिवसीय उदयमिता विकास प्रशिक्षण काय्रक्रम का समापन
कल दिनांक 26.03.2025 को पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान माटकी झरौली द्वारा केन्द्र पर 10 दिवसीय दिव्यांगजनों के लिए उदयमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन ज्ञ29 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया। 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को झाडू निर्माण, फिनाईल, गोनाईल, धूपबतती, अगरबत्ती निर्माण, वर्मी कम्पोस्ट खाद, वर्मी वाश बनाने एवं व्यवसाय प्रबन्धन विशेषज्ञों द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर पधारे मुख्य अतिथि बेहट क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं ओजस्वी वक्ता श्री रोहित सिंह राणा ने कहा कि दिव्यांगता विकासशील देशों के लिए चिंता का विषय है लेकिन यही दिव्यांगता जब किसी हूनर को अपना लें तो विकसित राष्ट्र के निर्माण में सहायक बन जाते है। पीएनबी आरसेटी संस्थान पर आयोजित यह प्रशिक्षण स्वरोजगार स्थापना में सहायक होगा।
इस दौरान आरसेटी के निदेशक श्री दीपक कुमार, संकाय सदस्य अमित कुमार चौबे
मेरठ सेवा संस्थान के जिला समन्वयक अवधेश ठाकुर एवं जुबैर अली, ग्राम प्रधान माटकी झरोली मौ0 सुलेमान, ग्राम नगराजपुर के प्रधान मुमताज अली, ग्राम महेश्वरी के प्रधान मौ इरशाद, पीकी गांव के प्रधान अब्दुल रज्जाक ने अपने प्रेरणात्मक विचार रखें।
इस अवसर पर कार्यक्रम सहायक सरनजीत कौर ने दिव्यांग महिलाओंको प्रेरणात्मक कहानी से प्रेरित किया। कार्यक्रम में लक्ष्मण सिंह, गुलशन, कुसुम, आजाद, दीपक कुमार ने अपने अनुभव साक्षा कियें और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दिव्यांगजनों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन संकाय सदस्य अमित कुमार चौबे ने किया।
रोहित सिंह राणा
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़
