
चैत्र नवरात्रि पर्व पर माता रतनगढ समीक्षा बैठक 26 मार्च को
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव सीनियर जर्नलिस्ट
दतिया// अपर जिला मजिस्ट्रेट दतिया नीरज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 मार्च 2025 से 7 अप्रैल 2025 तक *ग्रीष्मकालीन चैत्र नवरात्रि पर्व पर माता रतनगढ मंदिर पर मेला आयोजित है।* जिसके संबध में *कलेक्टर संदीप कुमार माकिन* की अध्यक्षता में 10 मार्च 2025 को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित *बैठक में आपको आयोजित मेले के दृष्टिगत जिम्मेदारियां सौंपते हुए* निर्देशित किया गया था।जिले समस्त अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के संबध में *कलेक्टर की अध्यक्षता में 26 मार्च 2025 को दोपहर 3.30 बजे माता रतनगढ़* मंदिर परिसर में समीक्षा बैठक का *आयोजित की जा रही है।l*