
हजारीबाग: नया बस स्टैंड के पास सेंट स्टीफंस चर्च के बाहर जहां पर प्रार्थना स्थल था उसे प्रशासन ने तोड़ दिया था इसी मामले को लेकर समाजसेभी अभिषेक कुमार ने बात किया था आज आकर पूर्व मंत्री बंधु तिर्की दा आश्वासन दिया सभी समाज के बीच की अब यहां पर टी वो पी थाना नहीं बनेगा और यह जो प्रार्थना स्थल था वह बना दिया जाएगा और कोई भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा बताते चले कि एसी, सीओ, थाना को और जितने भी लोग थाना के थे तोड़ने गए थे उसे डांट फटकार और चेतावनी दिया गया और कार्रवाई का बात किया गया ll पूरे हजारीबाग में मचा हड़काम भूतपूर्व मंत्री ने सीधे कहा किसी भी धर्म के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा ll भू माफिया सावधान रहे किसी को भी अगर कोई भी दिक्कत आता है जनता को वह मुझसे मिले और कोई भी गलत करता है उसे पर मैं कार्रवाई करूंगा यह आश्वासन दिए समाजसेभी अभिषेक कुमार को उन्होंने बहुत धन्यवाद दिया कुमार ने और बोला भूतपूर्व मंत्री महोदय आपका हजारीबाग वाशी सधा आभारी रहेगा