
मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बिजेंद्र सिंह ने फीता काटकर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। जिसमें मेगा स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टरों द्वारा मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज किया गया। शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने से वंचित लोगों को कार्ड भी बनाया गया। जिसमें मेगा स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को ब्लड प्रेशर,शुगर,मलेरिया,बलगम, टीवी और एड्स की जांच की गई, और मरीजों को निशुल्क दवा भी वितरण किया गया। वहीं जिला छय रोग अधिकारी डॉक्टर अजय कुमार ने टीवी के लक्षणों के बारे में बताया और कहा कि अपनी निशुल्क डॉट्स की जांच कराई गई, वही ग्राम प्रधान उमरहनी, हरि कल्याण सिंह, के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बिजेंद्र सिंह, अधीक्षक डॉक्टर ऋषिकेश सिंह, डॉक्टर सिद्धार्थ मनोहर गुप्ता, डॉक्टर विनोद भारतीय टीआई से कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह, विष्णु दीक्षित को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर विनोद कुमार, मुन्नालाल प्रजापति, राकेश कुमार,अबरार बेग, अविनाश मिश्रा ललित कुमार, ममता कुशवाहा, युवराज सिंह, सरिता सिंह, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।
वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजेंद्र सिंह के द्वारा मेगा स्वास्थ्य केंद्र से होने के बाद सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय ओपीडी रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर, लैब और दवा स्टोर रूम का घूम घूम कर निरीक्षण किया। जिसमें जो कमियां मिलीं उनको सही करने के निर्देश सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर ऋषिकेश सिंह को दिया है। इस मौके पर डॉ रामनरेश पटेल डॉक्टर बृजेश कुमार भारतीय, डॉक्टर आशुतोष सिंह, डॉक्टर कंचन सिंह सहित स्वास्थ्य स्टाफ मौजूद रहा।
बांदा से संवाददाता -विनय सिंह की रिपोर्ट