
खबर महोबकंठ
व्यूरो चीफ महोबा
तीरथ सिंह यादव
उपद्रवियों ने सरकारी बस को रोक कर किया पथराव,चालक घायल
पुलिस की निष्क्रियता से आए दिन क्षेत्र में हुड़दंगे कर रहे विवाद।
आपको बता दें कि कल शाम हरपालपुर कस्बे के समीप सड़क पर वाहन क्रॉसिंग को लेकर हुआ था विवाद
बस में सवार यात्रियों के विरोध पर आगे गंतव्य को चली बस के पीछे से आए लोगों ने राठ,- झांसी रोडवेज बस पर क्वलारी नदी महोबकंठ के पास कुछ उपदिवियो ने बस पर पथराव कर दिया जिससे सवारियों की चीख पुकार से मची अफरा तफरी मच गई, और बस चालक घायल हो।
मौके पर बस न रोकने पर अज्ञात लोगों ने बस का पीछा कर किया था पथराव। बस में सवार यात्रियों ने 3पत्थर वाजों को पकड़ कर डायल 112 को सुपुर्द कर दिया जानकारी के मुताबिक हरपालपुर थाना के सरसेड गांव के बताए जा रहे हैं पत्थर वाज ।
जानकारी मिलने पर महोबकंठ पुलिस दांतों तले उंगली दबा कर रह गई परिचालक की तहरीर पर महोबकंठ पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लेकर नियमानुसार कार्यवाही प्रचलित की गई,