
भानुप्रतापपुर सुशासन तिहार समाधान शिविर केवटी कार्यक्रम में आज 5 मई को भानुप्रतापपुर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्य्क्ष सिंह चौहान पहुंचे और अपना आवेदन अनुविभागी अधिकारी राजस्व एवं दण्डाधिकारी भानुप्रतापपुर को सौपा ! ब्यूरो चीफ – राकेश मित्र , जिला-कांकेर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानु प्रतापपुर पुलिस अनविभागीअधिकारी भानुप्रतापपुर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत भानुप्रतापपुर को भी पत्र सौंप कर नगर भानु प्रतापपुर एवं भानु प्रतापपुर से लगे हुए ग्राम पंचायत कनर गांव नारायणपुर रनवाही मल्ला चौगुले करने एवं संबलपुर में स्थानीय निवासियों के अतिरिक्त लगभग 1000 की संख्या में बाहरी व्यक्ति भी निवास करने लगे हैं किंतु उनकी नागरिकता एवं निवासी होने के संबंध में स्थानीय प्रशासन को कोई जानकारी नहीं है और ना ही स्थानी प्रशासन कोई जांच कर रही है इस विषय को लेकर आज पूर्व मंडल अध्यक्ष ने देश की वर्तमान परिस्थितियों राज्य मे शहर में एक जांच का विषय बन गया है, इसी संबंध में वर्तमान परिस्थितियों के देखते हुए मकान मालिक को किसी भी अनजान व्यक्ति को मकान किराया में देने से पहले उनके निवासी होने संबंधी दस्तावेजों की जांच भली भांति की जानी चाहिए परंतु नगर एवं आसपास के गांव में ऐसे अनजान व्यक्ति जो संदेहास्पद हैं वह मकान किराए लेकर कई सालों से रह रहे हैं ऎसे सभी लोगों की सुक्षमता जांच जरूरी है वर्तमान में पूरे देश के विभिन्न हिस्सों में बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान अपनी पहचान छुपाई का निवास कर रहे हैं स्थानीय निवासियों के अतिरिक्त अन्य बाहरी व्यक्तियों के बारे में समुचित जांच करने की मांग किया है।