अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
सुनने में कोई फिल्म का टाइटल लगता है मगर बात सत्य है।
मामला बैतूल जिले की चिचोली जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चुरानी का है। चूरनी के कुछ ग्रामीणों द्वारा सूचना के अधिकार के अंतर्गत जानकारी निकालने पर पता चला कि कागजों में एक पुलिया निर्माण हो चुका है जिसकी लागत लगभग 6.5 लख रुपए है। इसके अलावा एक पेज जल कुआ भी कागजों में ही बना है धरातल पर कुछ भी नहीं है।
1 चुरानी
से नांद्रा मार्ग पर सोहनलाल के खेत के पास पुलिया निर्माण कागजों पर हुआ है धरातल पर कुछ नहीं है
2 दूसरा मामला है पजल नलकूप का यहां भी कागज पर बना है धरातल पर नहीं है गांव वालों ने बहुत ढूंढने की कोशिश की परंतु ना ही कुआं मिला और ना ही पुलिया इसके बाद कुछ नागरिक ने जनसुनवाई कलेक्टर बैतूल में शिकायत दर्ज कराई है धर्म और गणेश नाम के जागरूक नागरिकों ने बताया कि ग्राम पंचायत चोरनी में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है हम लोगों ने कलेक्टर का आवेदन देखकर उचित जांच की मांग की है और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है