सुधा ब्यूटी स्टूडियो का भव्य शुभारंभ हुआ सम्पन्न

उरई(जालौन):
सुधा ब्यूटी स्टूडियो का भव्य शुभारंभ हुआ सम्पन्न:
उरई । आज उरई शहर स्थित रामनगर में नवीन प्रतिष्ठान सुधा ब्यूटी स्टूडियो का उद्घाटन श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी, सदस्य उ.प्र. राज्य महिला आयोग ने फीता काट कर किया । सुधा ब्यूटी स्टूडियो की प्रोप्राइटर सुधा लोधी ने बताया कि उन्हें विगत 38 वर्ष का सौन्दर्य के क्षेत्र में अनुभव है । डाॅ. प्रज्ञा राजपूत ने जानकारी दी कि वे पारूल गर्ग मेकअप आर्टिस्ट द्वारा ट्रेन्ड है इस नवीन प्रतिष्ठान में अलग-अलग सेवाओं के एक्सक्लूसिव सेक्शन है जिसमें ब्राइडल रूप, बेनिटी एरिया, फेसियल रूम, रेन्टल रूम आदि सम्मिलित हैं । सुधा ब्यूटी स्टूडियो की प्रोप्राइटर सुधा लोधी ने बताया कि प्रतिष्ठान के नवीन शुभारंभ पर इस समय विभिन्न आफर भी उपलब्ध है जिनका लाभ आप उठा सकते हैं । भव्य शुभारंभ के अवसर पर जयन्ती राजपूत (जिला पंचायत अध्यक्ष, हमीरपुर), मनीषा अनुरागी(राठ विधायक), गिरिजा चौधरी(नगर पालिका अध्यक्ष), डॉ. घनश्याम अनुरागी(पूर्व सांसद/जिला पंचायत अध्यक्ष), बीजेपी जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, डॉ. आराधना राजपूत, अनीता राजपूत, योगिता लोधी, अपराजिता लोधी, मनोरमा लोधी, पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत, डॉ आर.पी.सिंह आदि लोगों की गरिमा मरी उपस्थिति रही।
(अनिल कुमार ओझा, जिला ब्यूरो प्रमुख उरई-जालौन)उ.प्र.

Leave a Comment