नदीम अहमद पत्रकार इंडियन टीवी न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश
भाजपा जिला अध्यक्ष एवं भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत।
जिला भाजपा अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का किया शुभारंभ।
श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी समारोह सुशासन सप्ताह 19 से 25 दिसंबर तक आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन आज जिला अध्यक्ष भाजपा नूपुर अग्रवाल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ डीसीएसके पीजी कॉलेज में किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के लाइव प्रसारण को उपस्थित जिला भाजपा अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला विकास अधिकारी एवं छात्र-छात्राओं द्वारा देखा गया। जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस पर श्रद्धा अर्पित करते हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी को भारत रत्न के नाम से भी पुकारा जाता है। उनके जन्मदिन के उपलक्ष में यह सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं मेहनत और लगनता से पढ़ाई करते हुए अपने गांव जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन करें, जिसके लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी बच्चे जिस क्षेत्र में जाएं उसे क्षेत्र में एक मुकाम हासिल करें जिससे आपके गांव, देश का नाम रोशन हो। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आपके जीवन में जितनी भी कठिनाइयां एवं परिस्थितिया आए उसका सामना करें एवं अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहें। जिला अध्यक्ष भाजपा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा भाषण प्रतियोगिता में अभिषेक कुमार भारती डीसीएसके पीजी कॉलेज द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 10000 रुपए चेक, तबस्सुम परवीन सर्वोदय पीजी कॉलेज द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 5000 रुपए का चेक, आकाश कुमार मर्यादा पुरुषोत्तम पीजी कॉलेज भूड़सुडी रतनपुरा द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 2500 रुपए की धनराशि। निबंध प्रतियोगिता में अंशिका राजभर कंपोजिट विद्यालय सुल्तानपुर बनौरा मऊ द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5000 रुपए का चेक, अनन्या सिंह अमृत पब्लिक स्कूल सहादतपुरा द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 3000 रुपए का चेक, यशस्वी तिवारी ज्ञानोदय स.उ.मा. विद्यालय कमल सागर मऊ द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 2000 रुपए का चेक। काव्य पाठ प्रतियोगिता में आलोक कुमार सर्वोदय पीजी कॉलेज द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 10000 रुपए का चेक, कुमारी अदिति सिंह डीसीएसके पीजी कॉलेज द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 5000 रुपए का चेक, कुमारी सौम्या उपाध्याय डीसीएसके पीजी कॉलेज द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 2500 रुपए का चेक दिया गया।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी सहित डीसीएसके पीजी कॉलेज के प्राचार्य एवं अध्यापक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।