खबर सहारनपुर से

खबर सहारनपुर से
थाना देहात कोतवाली,थाना कुतुबशेर,थाना गागलहेडी,थाना मण्डी,थाना फतेहपुर एवम थाना सदर बाजार प्रभारियों की बडी कार्रवाई

थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो ने पकड़े 2 शातिर वारंटी

थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण की पुलिस टीम ने,किया अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,चोरी की 7 बाईकों के साथ 2 वाहन चोर गिरफ्तार

थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने पकड़ा प्रतिबंधित 12 किलो मांस, स्कूटी एवम नाजायज चाकू के साथ 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो ने पकड़े 3 शातिर नशा तस्कर,375 ग्राम अवैध चरस बरामद

थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक नशा तस्कर,125 ग्राम नाजायज चरस बरामद

थाना सदर बाजार प्रभारी रोजन्त त्यागी की पुलिस टीम ने भी लड़की के साथ छेड़छाड़ के मुकदमे में वांछित युवक को किया गिरफतार

एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
इस समय जनपद भर में एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर पुलिस की अपराध करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है। उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुबोध शर्मा ने अपनी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी अरशद पुत्र जहीर निवासी मौहल्ला महबूब गार्डन को किया गिरफतार।जबकि इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की ही पुलिस टीम एवम पुवांरका चौकी प्रभारी रामवीर शाक्य ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती कू साथ पालन करते हुए एक और शातिर वारंटी आकाश राणा पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम सन्दलहेडी को किया गिरफतार।जबकि थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अवशेष भाटी एवम विपिन कुमार ने जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान लेबर कालोनी से मानकमऊ से आने वाले रास्ते बंद पड़े शुगर मिल के पास से ऐसे 2 अंतर्राज्यीय वाहन चोरों दीक्षित पुत्र सुरेन्द्र निवासी पारस विहार थाना सदर बाजार एवम विनोद कुमार उर्फ जोनी पुत्र राजपाल निवासी मौहल्ला कृष्णा कालोनी थाना सदर बाजार को चोरी 7 बाईकों के साथ किया गिरफतार।जिनका अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला निकला।इसके अलावा थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार*श के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान भगवानपुर रोड बायोलर फैक्ट्री स्थित कच्चे रास्ते मक्का बांस एक स्कूटी में ले जाए जा रहे 12 किलो प्रतिबंधित मांस एवम नाजायज चाकू के साथ दो अभियुक्तो अरशद पुत्र फुरकान निवासी मौहल्ला वाजदारान थाना कुतुबशेर एवम मुरसलीन पुत्र सुहालीन निवासी 62 फुटा रोड हबीबगढ को किया गिरफतार।जबकि थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम कटहरा प्रथम चौकी प्रभारी नरेंद्र सोलंकी ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ बाबा लाल दास रोड स्थित शिव मंदिर से दो‌ नशा तस्करो फेसला खान पुत्र अबरार निवासी नवाबगंज कोतवाली नगर एवम नादिर पुत्र इस्तफाक निवासी पुल खुमरान धोबियों वाली गली कोतवाली नगर को 245 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार।जबकि इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक जीतेन्द्र सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान मण्डी समिति चोकी के सामने से एक शातिर नशा कारोबारी राशिद उर्फ चीता पुत्र अकबर निवासी पीर वाली गली को 130 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार।पकड़े गए इस नशा तस्कर का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला।इसके अलावा थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम उपनिरीक्षक सौरभ यादव एवम विजयपाल सिंह ने रूडकी रोड स्थित देवराना गेस्ट हाउस के पास से एक शातिर नशा तस्कर इस्तियाक पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम भैंसराऊ को 125 ग्राम नाजायज चरस के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं थाना सदर बाजार प्रभारी रोजन्त त्यागी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामकुमार गौतम ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे आकाश शर्मा उर्फ पंडित पुत्र विजय कुमार शर्मा निवासी संगम विहार कालोनी क़स्बा लोनी जनपद गाजियाबाद को देहली रोड से किया गिरफतार।

रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment

10:28