
राजस्थान के करौली जिले के आस्था धाम कैलादेवी मंदिर में वार्षिक मेले की तैयारियां जोरों पर हैं एवं मेला 27 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल तक चलेगा। जिसमे श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने पर मेले की अवधि बढ़ाई जा सकती है।और मंदिर प्रांगण में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। तथा मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, सफाई और सुरक्षा की व्यवस्था कर रहे हैं।जिसमे हिंडौन सिटी से कैलादेवी तक सैकड़ों भंडारों का आयोजन किया जा रहा है।और भंडारों में पदयात्रियों को चाय, नाश्ता, ठंडा पेयजल सहित विभिन्न प्रकार का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।जसमे कुछ भंडारे 24 मार्च से शुरू हो गए हैं, जबकि अन्य 25 मार्च से शुरू होंगे तथा सभी भंडारे 30 मार्च तक चलेंगे।और करौली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश,महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से कैलामाता के भक्त मेले में पहुंचने लगे हैं।तथा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
*इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश कुमार केलादेवी करौली राजस्थान*