उरई(जालौन):
उ०प्र० सरकार के “8 साल बेमिसाल” समारोह का भव्य आयोजन:
उरई, प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन नीति के अंतर्गत “08 साल बेमिसाल” समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राजकीय मेडिकल कॉलेज के आडिटोरियम में आयोजित हुआ, जिसमें राज्यमंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग, उ. प्र. संजय सिंह गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री ने सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में लघु फिल्म भी दिखाई गई। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया और विकास पुस्तिका का विमोचन किया। प्रभारी मंत्री ने लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत मुख्यमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के अंतर्गत प्रमाण पत्र व गृह प्रवेश हेतु चाबी वितरण की, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रशस्ति पत्र, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के अंतर्गत स्वीकृति पत्र, टूलकिट, नियुक्ति पत्र, ट्राईसाइकिल, लैपटॉप का वितरण किया। इसके अलावा, समाज के सम्भ्रान्तजनों को महाकुंभ-2025 के त्रिवेणी संगम का पवित्र जल भी भेंट किया गया। यह आयोजन प्रदेश सरकार द्वारा जनता के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की एक झलक प्रस्तुत करता है। राज्यमंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा बीते आठ वर्षों में किए गए विकास कार्यों पर आधारित एक विशेष पुस्तिका का विमोचन किया। यह पुस्तिका सरकार की नीतियों, योजनाओं और उपलब्धियों का विस्तृत लेखा-जोखा प्रस्तुत करती है। इसमें बुनियादी ढांचे के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, रोजगार सृजन और डिजिटल पहलुओं पर किए गए कार्यों की जानकारी दी गई है। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता सेवा, सुरक्षा और सुशासन रही है। उन्होंने कहा कि बीते आठ वर्षों में प्रदेश में हर क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ है। गन्ना किसानों के हितों की रक्षा, चीनी उद्योग का आधुनिकीकरण, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने और डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा देने जैसे कई महत्वपूर्ण कदम सरकार द्वारा उठाए गए हैं। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार ने बिना भेदभाव के सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य किया है। गरीबों को आवास, किसानों को अनुदान, युवाओं को तकनीकी शिक्षा और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं । महाकुंभ-2025 की तैयारियां जोरों पर हैं और यह आयोजन हमारी संस्कृति व आस्था का प्रतीक होगा।” इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों और बड़ी संख्या में आम जनता ने भाग लिया। लोगों ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की सराहना की और इसे जनता के लिए हितकारी बताया। “08 साल बेमिसाल” समारोह केवल सरकार की उपलब्धियों को उजागर करने का अवसर नहीं था, बल्कि यह जनता के साथ सरकार के संवाद का भी महत्वपूर्ण मंच था। इस आयोजन से यह स्पष्ट हुआ कि प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और जनता को उनका लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ.घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा व विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन ने प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन नीति के अंतर्गत 08 साल बेमिसाल समारोह के शुभारंभ पर अपने-अपने विचार प्रकट किए।
इसके उपरांत प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार ने उ० प्र० सरकार की सेवा, सुरक्षा व शासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 25,26 एवं 27 मार्च 2025 तीन दिवसीय मेला/प्रदर्शनी का राजकीय इण्टर कॉलेज उरई के ग्राउंड में फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रभारी मंत्री ने मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उर्विजा दीक्षित, विधानसभा सदस्य प्रतिनिधि आर०पी० निरंजन, विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, विधायक कालपी प्रतिनिधि आशीष चतुर्वेदी,जलशक्ति मंत्री प्रतिनिधि अरविंद चौहान, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार सहित अन्य गणमान्य सहित जिला स्तरीय अधिकारी व लाभार्थी मौजूद रहे।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश
