पदीय दायित्वों में घोर लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत भैंसवाही सचिव निलंबित

✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

पदीय दायित्वों में घोर लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत भैंसवाही सचिव निलंबित

कटनी – जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने पदीय दायित्वों में घोर लापरवाही बरतने के कारण ग्राम पंचायत भैंसवाही की सचिव माया दुबे को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के प्रस्ताव द्वारा श्रीमती दुबे को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत ग्राम पंचायत भैंसवाही में सर्वेयर नियुक्त किया था। श्रीमती दुबे द्वारा ग्राम पंचायत भैंसवाही में सर्वे के दौरान हितग्राहियों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत आवास प्लस 2.0 में जोड़े जाने के निर्देश दिये थे परन्तु सर्वे कार्य में शासन की मंशानुसार सर्वे कार्य नहीं किया गया। सर्वे कार्य की प्रगति कम होने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत विजयराघवढ़ ने 5 फरवरी 2025 एवं 4 मार्च 2025 को श्रीमती दुबे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया था परन्तु श्रीमती दुबे की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं आया।

श्रीमती दुबे द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता, पदीय दायित्वों के विपरीत, वरिष्ठ अधिकारियों की आदेशों की अवहेलना के साथ-साथ मध्य-प्रदेश पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के नियम 3 के तहत कदाचरण की श्रेणी में आने के कारण श्रीमती दुबे को मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 में वर्णित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्रीमती दुबे का मुख्यालय जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ नियत किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान श्रीमती दुबे को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। शिशिर गेमावत ने निलंबन आदेश जारी करते हुए कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।।

Leave a Comment

12:42