
लोकेशन =कटनी
इंडियन टीवी न्यूज़ से =शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
रक्षाबंधन के शुभ पर्व पर महापौर को तौला लड्डुओं से जिसे देख दंग रह गए लोग
कटनी रक्षाबंधन के पवित्र पावन पर आज महापौर जी ने कटनी बस स्टैंड मुडवारा रेलवे स्टेशनों में पहुंचकर सभी ऑटो चालक रिक्शा चालकों के बीच पहुंच कर पहुंचकर सभी भाइयों की कलाई में राखी बांधी एवं दीर्घायु जीवन की शुभकामना दी जिससे कि सभी गरीब भाई अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हुए महापौर बहन का दिल से आभार जताया मजे की बात तो यह है कि महापौर जी ने बस स्टैंड में कुछ दिन पहले ही ऑटो सेट लगवा कर ऑटो भाइयों के लिए छाया देकर अपना पहले ही फर्ज निभा दिया था लेकिन ऑटो चालक भाई भी पीछे नहीं रहे रक्षाबंधन के पर्व पर जब महापौर ने सभी भाइयों की कलाई में राखी बांधी तो सभी ऑटो भाई एकजुट होकर महापौर जी को लड्डुओं से ही तौल दिया इस मौके में ऑटो चालक संघ संयोजक पंडित बच्चन तिवारी जिला अध्यक्ष राज सिंह बड़े बस स्टैंड ऑटो अध्यक्ष राजेंद्र रजक राजा खान एवं समस्त ऑटो चालक संघ की गरिमा मय मौजूदगी रही।।