
सहारनपुर से बेहद दुखद समाचार
तुषार धमीजा नई रहा हमारे बीच
नहीं बच सका तुषार धमीजा चाइना मांझे ने बुझा दिया एक और घर का चिराग
गोपाल नगर नुमाइश कैंप निवासी तुषार धमीजा की जिंदगी लील ली चाइना मांझे ने
पूरे सहारनपुर की दुआएं नहीं आई काम इस छोटे से बच्चे ने सिर्फ एक पतंग के लिए हाथ लगाया था चाइना मांझे को जिसकी पतंग थी बिजली की तार पर एक झटके में सब कुछ खत्म कर दिया और उजाड़ दी एक बेबस मां गोद
बहुत ज्यादा प्रयास किए गए लेकिन नहीं बचा पाए जान एम्स ऋषिकेश के डॉक्टर और खत्म हो गई इस नन्हे तुषार की जिंदगी
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे ॐ शांति शांति शांति
दुखद हृदय से सूचना,,, अनिल रसवंत
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़