ड्रोन कैमरों से रैकी की अफवाहों पर सहारनपुर पुलिस सतर्क
गांव-गांव चौपाल लगाकर लोगों को किया जा रहा जागरूक
सहारनपुर । जनपद में ड्रोन कैमरों से रैकी कर चोरी की घटनाओं की अफवाहों को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में पुलिस प्रशासन गांव-गांव जाकर चौपालों के माध्यम से आमजन को जागरूक कर रहा है।
इसी क्रम में थाना चिलकाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी पठेड़ के ग्राम नथमलपुर में एक चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी और बीट प्रभारी सहित स्थानीय पुलिसकर्मी मौजूद रहे। चौपाल के दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि यदि कहीं भी ड्रोन कैमरों से संदिग्ध रैकी अथवा चोरी की आशंका हो तो उसकी सूचना तुरंत आपातकालीन नंबर 112 या नजदीकी थाने को दें। पुलिस द्वारा जनसंपर्क के लिए दीवार लेखन के माध्यम से स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक कर दिए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और ऐसे क्षेत्रों में रात्रि गश्त को भी बढ़ा दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को रोका जा सके। चौपाल में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे किसी भी भ्रामक सूचना को सोशल मीडिया पर फैलाने से बचें और केवल सत्यापित जानकारी पर ही विश्वास करें।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़