तीरथ सिंह यादव
चरखारी (महोबा) ग्राम गोरखा में संत रविदास जयंती का आयोजन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संत रविदास जी की भव्य शोभा यात्रा में घोड़ा, डीजे व बैन्ड बाजों के साथ गांव की हर गलियों से निकाली गयी संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए । यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और संत रविदास जी के जीवन एवं शिक्षाओं पर प्रकाश डाला।
संत रविदास जी के सिद्धांतों को मानने वाले समाज के विभिन्न वर्गों के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। आयोजन में ग्राम प्रधान बालकिशुन अहिरवार , प्रधान लुहारी भानसिह, प्रधान बमरारा भगवान दास, ग्राम प्रधान गौरहरी खलकसिह,ग्राम प्रधान अकठौहां काशीप्रसाद, ग्राम प्रधान नौसारा धर्मपाल सिंह मौजूद थे।
यह कार्यक्रम समाज के विभिन्न वर्गों के बीच एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन उदाहरण बना। संत रविदास जी की शिक्षाओं ने समाज में समानता और सौहार्द को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, और इस आयोजन ने इस उद्देश्य को नई ऊर्जा दी।