
खबर सहारनपुर के नानौता से
रविदास जयंती के मौक़े पर शौभा यात्रा के दौरान आपस में भिड़े दो पक्ष एक दूसरे पर बरसाए पतथर कई युवक घायल
मौक़े पर मौजूद गंगोह सीओ रूचि गुप्ता एवं थाना अध्यक्ष सचिन पुनिया ने स्थिति को संभालते हुए आधा दर्जन से भी अधिक उपद्रवियों को पकड़ा
शौभा यात्रा निकाल रहे लोगो का आरोप पुलिस द्वारा लाठी जार्च किये जाने से घायल हुए शौभा यात्रा में शामिल युवक
मौक़े पर मौजूद सर्कल आफिसर रूचि गुप्ता ने लाठी जार्च कि घटना से किया इंकार पुलिस के मुताबिक शौभा यात्रा के दौरान आपस में भिड़ने से घायल हुए युवक
क्षेत्र के ग्राम बुदुगढ़ के ग्रामीणों द्वारा निकाली जा रही थी शौभा यात्रा
पकड़े गय युवको के खिलाफ पुलिस क़ानूनी कार्यवाही में जुटी
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़