
बैतूल जिले के चिचोली के दो परिवारों में कचरा डालने को लेकर विवाद हुआ चले लाठी डंडे
रिपोर्टर राजेंद्र प्रसाद यादव
बैतूल जिले के चली थाना अंतर्गत आने वाली चिचोली शहर में दो परिवारों में आपसी विवाद हुआ फिर विवाद इस तरह बड़ा की डंडे एट कुल्हाड़ी हथियार भी चले चिचोली के रहने वाले रेशम कटारे एवं उनके परिवार के लोगों ने फांसी के रहने वाले शिवपाल कटारे और उमा का तारीख तथा संदीप कटारे को धारदार हथियार कुल्हाड़ी एवं एटा डंडे से हमला कर दिया जिसमें शिवपाल कटारे बुरी तरह से घायल हो और उनकी पत्नी उमा कटारे और उनके बेटे संदीप कटारे को भी अधिक चोटे आई है पीड़ित परिवार में तत्काल थाने पहुंच कर आवेदन दिया और पीड़ित परिवार में पुलिस प्रशासन से मांग की है कि सख्त से सख्त आरोपी पर कार्रवाई की जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए वहीं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हुए हैं