
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
शिक्षा के विकास में कड़ी दर कड़ी जोड़ रही हेमंत सोरेन सरकार…
हजारीबाग: स्कूली शिक्षा के लिए नवाचार का बढ़ता दायरा। राज्य भर के शिक्षकों के बीच 28, 945 टैब का वितरण एवं गुणवत्त शिक्षा के संवर्धन हेतु स्कूल रिपोर्ट कार्ड का ऑनलाइन शुभारंभ हुआ। गुणवत्त शिक्षा के संवर्धन हेतु स्कूल रिपोर्ट कार्ड के जरिये राज्य भर के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों एवं प्रखंड स्तरीय विद्यालयों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाएगा। बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में वर्तमान शिक्षा व्यवस्था के अनुरूप नए आयामों को जोड़ने का प्रयास किया गया है। शिक्षा डिजिटल प्लेटफार्म पर पहुंच चुका है। सभी शिक्षक डिजिटली दक्षता हासिल कर बच्चों को भी सकारात्मक रूप से प्रेरित करें। तकनीकी युग में हमें मजबूती से खड़ा होना होगा। आप चाहें या ना चाहें आपको इससे जुड़ना ही होगा। यह समय की मांग है। इसका सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव भी है । यह हम पर निर्भर करता है कि हम किस पहलू के साथ जुड़ते हैं। टैब का वितरण हो गया, इसके सफल संचालन में नेटवर्क की समस्या सामने आ सकती है। इसके लिए सभी पंचायत में मोबाइल टावर लगाने की योजना है। सरकार की कई व्यवस्थाएं हैं, जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए नेटवर्क की जरूरत होती है। नेटवर्क को लेकर परेशानी नहीं होगी।