दामा गुरुवा समिति के नेतृत्व में 23 वा वर्ष कबड्डी का समापन
पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के चिचोली तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाथाखेड़ा के कहुनाला जोड़ पर दो दिवशी कबड्डी का आयोजन रखा गया था जिसमें लगभग 50 टीमों ने योगदान दिया प्रतियोगिता का 23 व वर्ष था जिसमें आयोजन करता का विशेष सहयोग रहा इस खेल के मैदान में हजारों की संख्या में पब्लिक देखने आई सभी टीमों ने अपना खेल का प्रदर्शन दिखाया वही बैतूल जिले से आई एम सी आई टीम बैतूल विर्सेस प्रदर्शन रहा वही फाइनल मुकाबला एमसी आई बैतूल वर्सेस ढाबा कला होशंगाबाद के बीच हुआ जिसमें प्रथम पुरस्कार एमसीआई बैतूल अदिति पुरस्कार ढाबा कला होशंगाबाद को दिया गया तथा तृतीय पुरस्कार जिला हरदा की टीम को मिला प्रथम पुरस्कार ₹21000 द्वितीय पुरस्कार ₹15000 तृतीय पुरस्कार₹10000 रखा गया था इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित डॉक्टर रमेश काकोड़िया जी डॉक्टर राजा धुर्वे गया जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सूनिल कराचे जी पूर्व जनपद सदस्य डोम सिंह कुमरे जी सरपंच गुलाब उयके जी प्रदेश सचिव राज रावण परते जी ईश्वर धुर्वे जी दीपक वरकडे ठाकुर सियाराम सलामे कार्यक्रम को बनाने में मुख्य भूमिका निभाई गांव के सम्मानित बुजुर्ग गढ विशेष जिनका योगदान रहा पहलाद काकोड़िया शिवम उयके शिक्षक परशराम रवि कुमार ईवने संजय वाडिवा एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद है