दुद्धी सोनभद्र। कस्बे के वार्ड नंबर दो स्थित डीआर पैलेस के आगे तिराहे पर एनएच-39 रीवा–रांची मार्ग पर रविवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार अमरनाथ जायसवाल (52) पुत्र स्व. लालचंद जायसवाल निवासी वार्ड नंबर 5 व राजेश जायसवाल (62) पुत्र स्व. रामप्रसाद निवासी वार्ड नंबर 2, दोनों एक बाइक पर सवार होकर बसस्टैंड की ओर जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही बाइक, जिस पर दीपक साव (30) पुत्र रामकुमार निवासी रन्नू, थाना दुद्धी सवार था, से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल सभी घायलों को निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने अमरनाथ जायसवाल और राजेश जायसवाल की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि दीपक साव का उपचार दुद्धी सीएचसी में चल रहा है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह