जनपद श्रावस्ती:- पुलिस अधीक्षक श्री राहुल भाटी द्वारा जनपद श्रावस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है थाना सोनवा अंतर्गत रत्नापुर बाज़ार क्षेत्र में गांजा की खरीद फरोख्त करते हैं। थानाध्यक्ष सोनवा मंय पुलिस टीम द्वारा रत्नापुर बाजार स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर के बगल स्थित तीन सेट के नीचे बैठे अभियुक्त नींबू बाबा उर्फ राम समुझ गिरी पुत्र रामाधार निवासी रत्नापुर थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती को पड़कर उसके कब्जे से 216 पुलिया कुल (1 किलो 202 ग्राम) अवैध गांजा बरामद किया गया।
अभियुक्त से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि शैलेंद्र जायसवाल निवासी थाना फखरपुर जनपद बहराइच व शिवम जायसवाल निवासी जनपद गोंडा, देवी पाटन मंडल में सभी भांग की दुकानों पर अवैध गांजा बिक्री हेतु उपलब्ध कराते हैं तथा समय-समय पर आकर हिसाब करते हैं।
इंडियन टीवी न्यूज़
दिनेश श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल
जनपद:- गोंडा, उत्तर प्रदेश की खास खबर