जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
अज्ञात कारणों से लगी आग बंडोल थाना के ग्राम बाकी सरपंच के खेत पर

घटना स्थल ग्राम- बांकी, थाना-बंडोल,बाकी ग्राम मैं लोकेश उपसरपंच के खेत में किसी अज्ञात कारणों से 15 से 16 ट्राली मक्का जलकर राख हो गया मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने के बावजूद भी मक्का को जलने से बचाया नहीं गया किसानों से अपील है कि खेतों में आग ना लगाएं