पुलिस के बेड़े में शामिल हुए 18 नये चारपहिया पीआरवी वाहनों को पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
—————————————
इंडियन टीवी न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ,दिनेश श्रीवास्तव जनपद गोंडा उत्तर प्रदेश
फोटो
गोण्डा। पुलिस लाइन गोण्डा में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा दिनाँक 09.11.2025 को डायल-112 मुख्यालय, लखनऊ से प्राप्त 18 नये चारपहिया पीआरवी वाहनों (स्कॉर्पियो) को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिससे जनपद में आपातकालीन पुलिस सेवा को एक नया आयाम मिलेगा तथा पुलिस बल की कार्यक्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। विशेष रूप से ये सभी 18 वाहन आधुनिक तकनीक एवं जीपीएस सिस्टम से युक्त हैं, जिससे अब पुलिस कंट्रोल रूम से वाहनों की वास्तविक समय (Real Time) में लोकेशन मॉनिटरिंग, रूट ट्रैकिंग एवं त्वरित संचार सुनिश्चित हो सकेगा। इससे किसी भी आपात स्थिति में पुलिस बल की प्रतिक्रिया और अधिक तेज़ एवं सटीक होगी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल ने कहा कि “सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना पुलिस का सर्वोपरि कर्तव्य है। नये पीआरवी वाहनों के जुड़ने से न केवल डायल-112 सेवा और अधिक प्रभावी बनेगी, बल्कि आम नागरिकों को आपातकालीन स्थिति में पुलिस सहायता और भी शीघ्रता से प्राप्त होगी। हमारा उद्देश्य है कि हर नागरिक को यह विश्वास रहे कि पुलिस हर समय, हर स्थान पर उसकी सहायता के लिए तत्पर है।” डायल-112 सेवा उत्तर प्रदेश पुलिस का वह ‘विश्वसनीय चेहरा’ बन चुकी है, जो संकट की घड़ी में आमजन के साथ खड़ी रहती है। अब इन नये वाहनों के संचालन से यह सेवा और अधिक सक्षम, संवेदनशील एवं आधुनिक स्वरूप में कार्य करेगी।
जनपद गोण्डा को प्राप्त 18 नये चारपहिया पीआरवी वाहन (स्कॉर्पियो) को विभिन्न थाना क्षेत्रों में पूर्व-निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार फील्ड में ऑपरेशनल कर दिया गया है। पूर्व में जनपद के सभी थानों को कुल 29 चारपहिया एवं 25 दोपहिया पीआरवी वाहन आवंटित थे। अब इन 18 नये वाहनों के जुड़ने से जनपद में कुल 47 चारपहिया पीआरवी वाहन सक्रिय रूप से कार्यरत हो जाएंगे। इससे ग्रामीण एवं नगरीय दोनों ही क्षेत्रों में पुलिस की पहुँच, गश्त व्यवस्था, और प्रतिक्रिया समय (Response Time) में महत्वपूर्ण सुधार होगा। कोतवाली नगर- 01,कोतवाली देहात- 01,थाना खरगूपुर- 01,थाना इटियाथोक-02,थाना धानेपुर- 01,थाना मोतीगंज – 01,कोतवाली मनकापुर- 01,थाना छपिया- 01,
थाना तरबगंज- 03,थाना वजीरगंज- 02,थाना नवाबगंज-02,थाना कर्नलगंज-02 पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्रों में डायल-112 से प्राप्त इवेंट्स का गहन विश्लेषण करें तथा स्थानीय भौगोलिक स्थिति एवं आपराधिक घटनाओं की प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए नये सिरे से पीआरवी वाहनों के रूट चार्ट तैयार करें और सुनिश्चित किया जाए कि हर कॉल पर शीघ्रतम प्रतिक्रिया दी जाए, जिससे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हो। उन्होंने बल दिया कि संसाधनों का अधिकतम उपयोग और संतुलित तैनाती ही आधुनिक पुलिसिंग की पहचान है।
कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल ने सभी पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग, संवेदनशील एवं तत्पर रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा “जनता का विश्वास ही पुलिस की सबसे बड़ी पूंजी है, और इस विश्वास को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। प्रत्येक पुलिसकर्मी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर नागरिक स्वयं को सुरक्षित, सम्मानित और संरक्षित महसूस करें।
उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी लाइन सुश्री शिल्पा वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक श्री अजय प्रताप सिंह, सहित अन्य अधिकारीगण एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में आधुनिक संसाधनों से पुलिस सेवा को और अधिक प्रभावी बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।