
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस( कृत्रिम बुद्धिमत्ता) पर कैरियर काउंसलिंग सह सेमिनार का आयोजन
जी.एम.महाविद्यालय इचाक में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस( कृत्रिम बुद्धिमत्ता) पर कैरियर काउंसलिंग सह सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें ए.आई.अर्थात् आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर के कैरियर पर विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बनारस हिंदू विश्विद्यालय के सीनियर साइंटिस्ट ,गोल्ड,सिल्वर एवं प्लैटिनम मेडलिस्ट सह अमेरिका,कनाडा और इंग्लैंड से सम्मानित डॉ दीपक राम मौजूद थे। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के बारे में विद्यार्थियों को समझाना था।साइंटिस्ट दीपक राम ने बताया कि वर्तमान में ए.आई. एक ऐसी तकनीक है जिसके सहारे कोई भी मुश्किल कार्य आसान बनाया जा सकता है।हमें किसी भी सवाल का जवाब बेहतर और सटीक चाहिए तो ए आई द्वारा बनाए गए चैट जी पी टी के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।इसके माध्यम से नागरिकों,सैनिकों की सुरक्षा आसानी से की जा सकती है। दीपक राम ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी इंस्टाग्राम, रिल्स एवं फेसबुक में अपनी लाइफ बर्बाद किए जा रही है जो चिंतनीय है। युवाओं को अपने कैरियर को संवारने में अपना समय बिताना चाहिए ताकि अपना तथा अपने मां पिता का नाम रौशन कर सके। वैज्ञानिक दीपक राम ने जी.एम. महाविद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि मुझे कई श्रोतों से पता चला है कि यह महाविद्यालय भी अपने विद्यार्थियों के भविष्य के प्रति हमेशा से सजग रहा है और यहां के विद्यार्थी देश विदेशों में अच्छे अच्छे पोस्ट पर कार्यरत हैं जो हजारीबाग जिले का एक महत्वपूर्ण संस्थान है।यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल है। कार्यक्रम में ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल की प्राचार्या नीतू सिन्हा,महाविद्यालय के प्रभारी पंकज कुमार,शिक्षक रत्नेश राणा,अजित हंसदा,संजीत यादव,रवि महतो,ज्योति बाला चांदनी कुमारी, साहिन प्रवीण मौजूद थे।