दुद्धी सोनभद्र। शिवाजी तालाब के आगे दुद्धी-धनौरा मार्ग पर स्थित एक मकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घर की स्वामिनी अनीषा अंसारी बीते पांच-छह दिन पूर्व अपनी सास की तबीयत खराब होने पर अपने ससुराल गाजीपुर गई हुई हैं। लगभग पांच महीने पहले उनके पति एजाज अहमद का निधन हो चुका है, जिसके बाद से यह घर प्राय: बंद रहता था। इसी अवसर का फायदा उठाते हुए चोरों ने सुनसान मकान को निशाना बनाया।
रात में चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और एक-एक कर सभी कमरों के ताले तोड़ दिए। हर कमरे का सामान अस्त-व्यस्त अवस्था में बिखरा पड़ा देखा गया। सुबह करीब 10 बजे घर पर काम करने वाली नौकरानी जब पहुंची, तो ताला टूटा देखकर घबरा गई। उसने तुरंत घर की स्वामिनी के भाई, पत्रकार शमीम अंसारी को सूचित किया।
घटना की जानकारी मिलते ही शमीम अंसारी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्र किए तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। बताया जा रहा है कि चोरी से पहले चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का एंगल मोड़ दिया था, जिससे उनकी पहचान कठिन हो गई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, चोरों की संख्या चार से पांच रही होगी। फिलहाल घर से क्या-क्या सामान चोरी हुआ है, इसकी पुष्टि गृहस्वामिनी अनीषा अंसारी के लौटने के बाद ही हो सकेगी।
दुद्धी क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी मामले में ठोस सफलता हासिल नहीं कर सकी है। लगातार हो रही वारदातों से नागरिकों में भय और आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि अपराधियों की पहचान कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की भावना बहाल हो सके।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह