लक्ष्य संस्था व नगर पालिका परिषद नहटौर के अधिशासी अधिकारी ओम गिरी जी ने संयुक्त प्रयास से चल रहा स्वच्छता जागरूकता अभियान में एक टीम बनाकर लोगों को घर घर जाकर कचरे के पृथ्कीकरण सूखा कचरा अलग गीला कचरा अलग के बारे में लोगों को समझाया जा रहा है ताकि नगर वासी अपने घरों में दोनों कचरो को अलग-अलग रख सके जिसमें सूखा कचरा प्लास्टिक रबड़ कागज आदि प्रकार की धातुए जो कचरे के रूप में हम इधर-उधर फेंकते हैं या जलते हैं जिसमें हमारा वातावरण प्रदूषित होता है उसे हम रिसाइकिल के माध्यम से नए प्रोडक्ट के रूप में अपने जीवन चक्र में सम्मिलित कर सकते हैं और गीला कचरा जैसे रसोई का बचा हुआ वेस्टेज, धूल, राख,गोबर,एवं पत्तियों को कंपोस्ट करके खाद बनाकर खेतों में या गमले में डाल सकते हैं इसी मुहीम के तहत गलियों में मोहल्ले में व स्कूलों में बच्चों को जन-जागरूकता रैली के माध्यम से सभी नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है जिस जिस टीम में नरेंद्र चैनवाल मोहित आशीष त्रिवेदी सुमित सूद अनुज कुमार आदि मौजूद है!
INDIAN TV NEWS से डॉ शाह नवाज़ नहटौरी मंडल प्रभारी मुरादाबाद की रिपोर्ट