
प्रेस विज्ञप्ति.
बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं, बुद्ध के बताएं मार्ग पर चलने की जरूरत.
राम किशन सैनी अधिवक्ता जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सहारनपुर ने जीवन परिचय देते हुए कहा कि सिद्धार्थ जी का जन्म 563 b.c, शाक्य, सैनी, कुशवाहा, मौर्य वंश के महाराजा shudhodhan व माता महारानी महामाया के यहा पर हुआ, पत्नि का नाम यशोधरा एवं पुत्र राहुल.
29 वर्ष की आयु में सांसारिक जीवन त्याग कर तपस्या एवं ध्यान में लिन होकर पीपल के वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई.
अष्टांगik मार्ग और चार आर्य सत्य पर चलने के उपदेश दिए
पूरे विश्व में अहिंसा ,शांति, प्रेम, दया का संदेश दिया. दुःख से मुक्ति के मार्ग का सत्य.
उपस्थित रहे डॉ संदीप सैनी, सोनू सैनी, सचिन सैनी, सुरेंद्र सैनी माँगा राम सैनी राजकुमार सैनी आदि.
प्रेषक
राम किशन सैनी अधिवक्ता
जिलाध्यक्ष
समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ
सैनी सराय देवबंद
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़