
क्यों भड़के इसरार चौधरी सांसद इमरान मसूद पर आखिर क्या है मामला
सहारनपुर जिले के सांसद इमरान मसूद व विधायक आशु मलिक एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं इस बीच में सपा के प्रदेश सचिव इसरार चौधरी ने सांसद इमरान मसूद को भाजपा का दलाल बताते हुए जनता से बाय काट करनेकी अपील तक कर दी हैं
इसरार चौधरी का कहना है कि सांसद इमरान मसूद गठबंधन के कारण जीते हैं माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर उनके धूर विरोधी सपाईयो तक ने इमरान मसूद को वोट और सपोर्ट किया लेकिन अब इमरान मसूद का कहना है की गठबंधन की कोई औकात नहीं है तथा अखिलेश जी का मेरी जीत में कोई योगदान नहीं है तो हम उनहे बताना चाहते हैं की गठबंधन के कारण ही चुनाव आप जीते हो वरना हार नसीब में थी और अब आगे भी गठबंधन के बिना कुछ नहीं कर पाओगे
इसरार चौधरी ने कहा कि ऐसे बयानों से साफ साबित हो रहा है की सांसद इमरान मसूद भाजपा की छत्रछाया में जाकर गठबंधन को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं उन्होंने कहा की सांसद ने आज तक भाजपा के जिले में पांच विधायक हैं उनके खिलाफ कभी कोई बयान बाजी नहीं की उनसे दोस्ती और सपा के विधायकों से दुश्मनी ,,,खुलकर पता चल गया है कि सारा खेल भाजपा को फायदा पहुंचाने का है जनता सब समझ रही है,
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़