-विवादित स्थान पर रखी मूर्ति को प्राचीन मंदिर में किया गया शिफ्ट
सहारनपुर। नगर निगम ने आज राकेश सिनेमा रोड पर नदी के किनारे एक विवादित स्थान पर मूर्ति स्थापित कर अवैध रुप से किये गए कब्जे को ध्वस्त कर दिया। इससे पूर्व विधि विधान से मूर्ति की पूजा कर मूर्ति को शहर के एक प्राचीन मंदिर में स्थानांतरित कराया गया। इसके साथ ही राकेश सिनेमा रोड से अम्बाला-देहरादून रोड स्थित सपना सिनेमा तक पुल निर्माण का मार्ग साफ हो गया।
अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी के तहत राकेश सिनेमा रोड से सपना सिनेमा तक (अम्बाला-देहरादून रोड पर ढमोला पुल का जीरो प्वाइंट) कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है। लेकिन राकेश सिनेमा रोड स्थित गौशाला के निकट नदी के किनारे एक स्थान पर किसी व्यक्ति द्वारा एक मूर्ति रखकर अवैध रुप से कब्जा कर उसे मंदिर का रुप देने की कोशिश की गयी थी। जिसके कारण पुल निर्माण का कार्य पिछले करीब एक वर्ष से अटका हुआ था। आज निगम अधिकारियों ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से जेसीबी लेकर कब्जा किये गए उक्त ढांचे को ध्वस्त कर दिया तथा वहां रह रहे राहुल मिश्रा नामक व्यक्ति को उसका घरेलू सामान सौंप दिया।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व सैनी पंचायती मंदिर से आये पं.संदीप शर्मा ने पूर्ण विधि-विधान के साथ मूर्ति की पूजा की। उसके बाद एक टैªक्टर ट्राली में दरी बिछाकर श्रद्धा व सम्मान के साथ पूजा का सामान व प्रतिमा को शहर के पुराने चिलकाना बस स्टैण्ड स्थित अति प्राचीन सैनी पंचायती मंदिर में भिजवा दिया गया। उधर सैनी पंचायती मंदिर के माहा मंत्री विकास सैनी ने बताया कि मंदिर में दस दिन के पाठ कराकर मूर्ति को विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर स्थापित किया जायेगा। कार्रवाई के दौरान अपर नगरायुक्त/एसीईओ स्मार्ट सिटी राजेश यादव, एसडीएम सदर अंकुर सिंह, सीओ प्रथम अशोक सिसौदिया, निगम के अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग व प्रवर्तन दल के जवान तथा यूपीपीसीएल के सहायक परियोजना प्रबंधक आकाश चौधरी मौजूद रहे।
रिपोर्ट। रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़