
नदीम अहमद पत्रकार इंडियन टीवी न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश
ज़िला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आई.टी.आई. मऊ, के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक-19.09.2024 को प्रातः 10:30 बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में सेवायोजित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन राजकीय आई.टी.आई. कैम्पस सहादत्तपुरा मऊ में किया जायेगा। रोजगार मेले सुजुकी मोटर हंरालपुर गुजरात द्वारा 250 पदों पर आई.टी.आई. उत्तीर्ण (इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, मोटर मैकेनिक, वायरमैन वेल्डर इत्यादि) समस्त ट्रेड के पुरुष अभ्यर्थियों का जिनकी उम्र 18-24 वर्ष के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकतें है. इस हेतु चयनित प्रतिभागियों को वेतन CTC के रूप में रू – 24550 प्रतिमाह देय है. इसमें साक्षात्कार के माध्यम से चयन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर sign up/log in मेन्यू में जाकर Campus Students/General jobseeker ऑपशन का चयन कर अपनी आई.डी. एवं पासवर्ड बनाते हुए अभ्यर्थी अपना पंजीयन पूर्ण करने के बाद मेले में प्रतिभागी कम्पनी सुजुकी मोर्टस में आनलाईन आवेदन कर सकते है साथ ही अपना आधार कार्ड, हाईस्कूल मार्कसीट, आई.टी.आई. मार्कसीट, पैन कार्ड एवं 2 पासपोर्ट साइज रंगीन पोटो लेकर मेले में प्रतिभाग करेंगें।