संवादाता – विकाश ऐडे
इंडियन टीवी न्यूज जिला ब्यूरो बालाघाट
*थाना परसवाड़ा पुलिस ने दहेज की मांग करने वाले लोभियों को भेजा जेल ।*
*आरोपी पति एवं सास द्वारा दहेज की मांग कर ,नवविवाहिता को लगातार शारीरिक एवं मानसिक रूप से किया जा रहा था परेशान ।*
थाना परसवाडा के क्षेत्रांतर्गत ग्राम लोटमारा में दिनाँक 09.09.2024 को नव विवाहिता मृतिका देवकी उइके की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई । घटना नवविवाहिता की मृत्यु जैसे गंभीर प्रकृति का होने से मौके पर एसडीओपी परसवाडा श्री सतीश साहू , कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार श्री जशवंता मरावी घटना स्थल ग्राम लोटमारा पहुचे । कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं एसडीओपी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पंचनामा कार्यवाही की गई । मृतिका के शव का पी.एम. सीएचसी परसवाड़ा से डा. के पैनल द्वारा कराकर प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई ।
पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेन्द्र सिंह द्वारा प्रकरण नवविवाहिता की मृत्यु का होने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री विजय डावर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर श्री के एल बंजारे के मार्गदर्शन मे एसडीओपी परसवाडा श्री सतीश साहू के नेत्रत्व मे गंभीरता से जांच हेतु निर्देश दिए गये ।
जांच के दौरान कई गवाहों से विधिवत पूछताछ की गई जिन्होने मृतिका देवकी उइके के पति संदीप उइके एवं सास रामकली उइके द्वारा दहेज की माँग को लेकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया है तथा पीएम कर्ता डाक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु की कारण फांसी लगने से दम घुटने के कारण होना लेख किया है , इसके अतिरिक्त आरोपीगणों के विरूद्ध अनुसंधान के दौरान महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त हुए है । जो जाँच से आरोपी पति संदीप एवं आरोपिया सास रामकली उइके के विरूद्ध अपराध धारा 80,85 BNS, ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
*अनुसंधानकर्ता अधिकारी श्री सतीश साहू एसडीओपी परसवाडा द्वारा प्रकरण मे दोनो आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा चुका है ।*
*परसवाड़ा अपराध क्र.- 156/2024 धारा 80,85 BNS, ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार आरोपीगण -*
1. संदीप पिता स्व. किशनलाल उइके जाति गोंड उम्र 26 साल, निवासी ग्राम लोटमारा थाना परसवाडा जिला बालाघाट
2. रामकली पति स्व. किशनलाल उइके जाति गोंड उम्र 50 साल दोनो निवासी ग्राम लोटमारा थाना परसवाडा जिला बालाघाट
उल्लेखनीय भूमिका- सम्पूर्ण कार्यवाही में थान प्रभारी परसवाड़ा उपनिरीक्षक दीपक त्रिपाठी, उपनिरीक्षक फूलकली तिलगाम, सउनि जगदीश झारिया, सउनि सुरेशसिंह राजपूत , आर. 1093 जितेन्द्र पटले, आर. 1454 प्रवीण जाट, आर. 15 नीलेश लांजेवार, मआर.211 शशिकला उइके की उल्लेखनीय भूमिका रही ।