सहारनपुर समाचार
थाना गंगौह,थाना सरसावा,थाना मिर्जापुर,थाना देवबंद,थाना जनकपुरी एवम थाना नकुड से बड़ी खबर*
थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा स्मेक तस्कर,12 ग्राम अवैध स्मेक बरामद*
थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम की एक शातिर वारंटी पर बार बार दी गई दबिशो के बाद हुई गिरफ्तारी*
थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की गौकशी के मामले में फरार चल रहे,4 गौकशो पर बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तार,एक शातिर वारंटी भी हुआ गिरफ्तार*
थाना देवबंद के उपनिरीक्षक राहुल देशवाल ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोपी पर की बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*
थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने तीन लोगों का शांतिभंग में किया चालान*
थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की गौ-कश पर जबरदस्त कार्रवाई,गिरफ्तार,बुलेरो पिकअप गाड़ी,दो रास गौवंश व गौकटान के उपकरण हुए बरामद,,एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का आरोपी भी हुआ गिरफ्तार*
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*
इस समय जनपद भर में एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो के चलते *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक जीतेन्द्र कुमार ने मय हमराही फोर्स हेड कांस्टेबल सतेन्द्र कुमार, नरेंद्र यादव एवम हरेंद्र के सहयोग से चेकिंग के दौरान नया कुंडा से बसी रोड पर आम के बाग के पास एक स्मेक तस्कर शोएब उर्फ सोलू पुत्र हनीफ निवासी ग्राम नया कुंडा को 12 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामवीर सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी शहजाद पुत्र शकील निवासी नकुड रोड कस्बा सरसावा को किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर भूपेश शर्मा,संजीव कुमार व नवीन कुमार सैनी ने अपनी एक बडी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल मंजीत सिंह,रोहित कुमार एवम सोनू कुमार के सहयोग से गौकशी के मामले में फरार चल रहे 4 गौकशो सोनू उर्फ युनूस पुत्र इकबाल उर।फ बाल्ला,साजिद पुत्र शब्बीर,साजिद पुत्र मंजूरा एवम शोएब पुत्र साजिद उर्फ शाकिर सभी निवासी ग्राम जानीपुर को खारा पावर हाउस से हथिनीकुंड की और जाने वाले रास्ते से किया गिरफतार।जबकि *इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक भूपेश शर्मा ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी महमूद पुत्र मंजूर निवासी मिर्जापुर पोल कस्बा मिर्जापुर को किय गिरफ्तार।जबकि *थाना देवबंद के उपनिरीक्षक राहुल देशवाल* ने भी अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ व मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त उसामा पुत्र असगर निवासी ग्राम बचीटी को साखन नहर की पुलिया से गिरफतार करने बड़ी कामयाबी हासिल की है।देवबंद क्षेत्र की ही एक महिला ने उसामा सहित असगर एवम सलमान पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ एवम मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एक तहरीर थाना देवबंद में दी थी,जिस मामले में *सब इंस्पेक्टर राहुल देशवाल* ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छेड़छाड़ के मुख्य आरोपी को गिरफतार कर लिया।और यही नहीं *थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक डैनी ने क्षेत्र की शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले तीन लोगों पंकज पुत्र इन्द्राज,रीनू पुत्र इन्द्राज एवम दीपक पुत्र इन्द्राज तीनों ही निवासी सरगथल का शांतिभंग में किया चालान,आपको बता दें,कि यह तीनों आपस में दंगा फसाद कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे थे,जिन्हें *इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया।इसके अलावा थाना नकुड के *वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक रचित यादव व विवेक ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान गांव नसरूल्लागढ से एक बुलेरो पिकअप गाड़ी से दो रास गौवंश,व गौकशी के उपकरण दो छुरे,दाव लोहा,दो रस्से एवम एक गट्टा बरामद कर एक गौकश पंकज पुत्र कुक्कू निवासी शिव मंदिर के पास मानकमऊ थाना कुतुबशेर को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना नकुड के ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक बीरबल सिंह एवम शिवम् चौधरी ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोपी टिंकुल पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम सिरसका को गांव सिरसका से कुलहैडी जाने वाले रास्ते से गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
रिपोर्ट -रमेश सैनी सहारनपुर