संवादाता विकाश ऐडे
इंडियन टीवी न्यूज
जिला बालाघाट
सिविल हॉस्पिटल लांजी में पार्किंग व्यवस्था ढप
मरीजों को अस्पताल के अंदर जाने में हो रही परेशान
लांजी सिविल अस्पताल में मरीज को ले जाने वाले स्ट्रेचर पानी मे गीले हो रहे है जिससे स्ट्रेचर जल्द ही खराब हो जाएंगे जिससे सरकार के द्वारा दी गयी राशि से लिये गए सामानों को लापरवाही पूर्वक खराब किया जा रहा है इमरजेंसी मरीज के आने जाने के रास्ते पर टू व्हीलर खड़ी है और अस्पताल के मेन गेट के सामने स्थित मेहरबान मेडिकल की फोर व्हीलर एवं टू व्हीलर , शिव एंबुलेंस लांजी आदि खड़ी रहती है जिससे में मेन गेट से आने-जाने मरीज को व्यवधान उत्पन्न होता है और मरीजो को आने जाने मे तकलीफ होती है जबकि कुछ दिन पहले ही निरीक्षण कर कलेक्टर महोदय के द्वारा साफ – सफाई एवं उचित व्यवस्था करने हेतु हॉस्पिटल बीएमओ को बोला गया था उसके बावजूद भी आज ऐसी स्थिति है की अस्पताल के अंदर बाथरूम गंदे हैं और पार्किंग की व्यवस्था ठीक नहीं है जिससे किसी इमरजेंसी मरीज को अस्पताल में आना हो या हॉस्पिटल से जाना हो तो उसे कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा , अस्पताल के गेट पर गार्ड तैनात नहीं है जिसके कारण यह अव्यवस्था हो रही है और जिम्मेदार अपने कर्तव्य से विमुख हो रहे है