33/11 केवीए खुमरान पुल के अवर अभियंता प्रवेन्द्र सिंह बने उपखंड अधिकारी

वार्ड 59 के पार्षद नदीम ने पुल खुमरान बिजलीघर पहुंचकर प्रवेन्द्र सिंह का शाल ओढाकर मुंह मीठा कराया उनको बधाई दी नदीम ने बताया कि हमारे क्षेत्र में पांच वर्षों तक सहनशीलता के जनता के हितों में कार्य किया कभी जनता को कष्ट नहीं दिया आज उनका प्रमोशन उपखंड अधिकारी के रूप में हो गया उनकी नई नियुक्ति लखनऊ प्रदेश की राजधानी में हो गया है अवर अभियंता प्रवेन्द्र सिंह के पास 33/11 किशनपुरा बिजलीघर का भी चार्ज लंबे समय तक चार्ज रहा उन्होंने 24 घंटे जनता को विद्युत आपूर्ति कराई बिजली चोरी रोकी आमजन मानस की समस्याओं का गंभीर रूप से निस्तारण कराया आज उनका प्रमोशन होने से जनता खुश है भी उनके सहारनपुर से ट्रांसफर हो जाने का दुख भी है नदीम अंसारी ने आज अवर अभियंता को बिदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment