तल्हेडी कस्बे में हुई बाइक व साइकिल की भिड़ंत में तीन घायल
तल्हेडी बुजुर्ग कस्बे में डिवाइडर पार करते वक्त तेज रफ़्तार बाइक व साइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार दो युवक व साइकिल चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए, पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिलवाया।
रविवार को जतिन पुत्र रामशरण निवासी हस्तिनापुर व कमल पुत्र अशोक निवासी बामनोली हस्तिनापुर अपनी बाइक एच आर 02 ए वाई 7167 पर सवार होकर हरियाणा से वापिस घर लौट रहे थे। जैसे ही वह तल्हेडी बुजुर्ग कस्बे में पहुंचे तो अचानक साइकिल द्वारा डिवाइडर कट पार कर रहा *चन्द्रभान निवासी पीरड थाना नागल* उनके सामने आ गया जिसके कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और साइकिल से जा टकराई। टक्कर लगते ही बाइक सवार युवक व वृद्ध साइकिल चालक हाईवे पर गिर गए और गम्भीर रूप से घायल हो गए।घटना घटित होते हैं आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने तीनों घायलों को सड़क के किनारे कर स्थानीय पुलिस को सड़क हादसे की सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को कस्बे के एक प्राइवेट चिकित्सक से प्राथमिक उपचार दिलवाया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कस्बे में बने डिवाइडर कट पर हर रोज हादसे होना आम बात हो गई है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़