अयोध्या।
बिजली के खंभे पर चढ़कर युवक ने फांसी लगा कर किया आत्महत्या का प्रयास, गंभीर हालत में खंभे से युवक को उतारा गया, आनंन-फानन में कोतवाल अयोध्या ने पहुंचाया श्री राम अस्पताल, श्री राम अस्पताल में चिकित्सकों ने किया इलाज, खतरे के बाहर है युवक, बहराइच का है रहने वाला युवक, बहराइच से कल आया था अयोध्या, नशे का आदी है युवक,बिजली के पोल पर चढ़कर लगाई थी फांसी, पुलिस युवक से कर रही है पूछताछ, नया घाट चौकी के निकट बिजली के पोल पर चढ़कर लगा रहा था युवक फांसी, अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र का मामला।
*###*
लखनऊ।
1993 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस संजय सिंघल को मिली केंद्र में तैनाती ।
बीएसएफ में स्पेशल डीजी के पद पर हुई संजय सिंघल की तैनाती ।
फिलहाल यूपी के एडीजी स्थापना है संजय सिंघल।
जल्द केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव होंगे संजय सिंघल।