तल्हेडी बुजुर्ग। गांव चन्देना कोली में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई। पीड़ित पक्ष ने आरोपित लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गांव चन्देना कोली निवासी विशांत चौधरी ने तल्हेडी बुजुर्ग चौकी में गांव के ही लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने पिता मुकेश चौधरी के साथ गन्ने के खेत में काम कर रहा था। तभी गांव के कुछ लोगों ने आकर हमारे साथ मारपीट कर हमें घायल कर दिया है। पुलिस द्वारा पुछे जाने पर उसने बताया कि खेतों की जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है जिसके कारण उन्होंने हमारे साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने हमें जान से मारने की धमकी दी है इसलिए उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। पुलिस का कहना है कि हमें झगड़े की सूचना प्राप्त हुई है। मामले की छानबीन कर आरोपी लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़