FLN मेले में छात्र-छाताओं ने दिखाई प्रतिभा
पामगढ़ ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला गुड़ीपारा मेंहदी में 14 नवंबर को FLN मेला का आयोजन किया गया। मूलभूत साक्षरता और संख्याज्ञान (FLN) कार्यक्रम के तहत आयोजित समारोह में अभिवावको और शिक्षको ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया। इस मेले की खास बात यह है कि यह पूर्णतः आटो मोड पर संचालित था।
बच्चो ने स्टाल लगाकर जोड, घटाना, मौखिक भाषा विकास, रंग पहचान मेरे बारे में बताओ, जादू की पोटली, आदि विभिन्न अवधारणा की एक से बढकर एक गतिविधियों के माध्यम से प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्रधानपाठिका चंद्रिका पटेल ने बताया कि FLN मेले का आयोजन छात्रों के शैक्षणिक स्तर का आकलन एवं अभ्यास करने की दृष्टि से किया गया है। मेले में पंजीयन से लेकर छात्र-छात्राओं के परीक्षण के लिए शारीरिक विकास, भाषा विकास, गणित की पूर्व तैयारी, बच्चों का कोना, आदि गतिविधियों को शामिल किया गया । हिन्दी, अंग्रेजी, गणित और बालवाडी मिलाकर कुल 10 स्टाल लगाया गया । स्थल प्रभारी के निर्देश के साथ बच्चे स्वयं निर्देशो को पढ़ कर गतिविधि कर रहे थे। साथ ही संचालन भी वही कर रहे थे । उस कार्यक्रम का टैग लाइन ही करके देखबो, सीख के रहिबों”। इसप्रकार FLN मेले का सफल आयोजन हुआ ।