Follow Us

जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन प्रदेश के लिए ऐतिहासिक पल – प्रभारी मंत्री

 

जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन की तैयारियों की प्रभारी मंत्री द्वारा समीक्षा

उमरिया 12 नवंबर – भोपाल के जम्बूरी मैदान में भगवान बिरसा मुण्डा जयंती के अवसर पर आयोजित जन जातीय गौरव दिवस मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक पल है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जन जातीय गौरव दिवस के अवसर पर जनजातीय वर्ग के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यो, उनके गौरव शाली इतिहास , शासन द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में अपना उद्बोधन देंगेें। प्रधानमंत्री जी द्वारा देश के विकास के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए गए है, जिनमें स्वच्छता अभियान , प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, उज्जवला योजना, अन्नपूर्णा योजना आदि प्रमुख है। इस दिन से आदिवासी समाज के लिए संचालित योजनाआंे का प्रभावी एवं उनके उत्थान की दिशा में और अधिक प्रयास शुरू होंगें। उक्त आशय के विचार प्रदेश के राज्यमंत्री, आयुष, स्वतंत्र प्रभार जल संसाधन विभाग के मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री राम किशोर ‘‘नानो‘‘ कांवरे ने जन जातीय गौरव दिवस के आयोजन की समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किए। बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी, दिलीप पाण्डेय, एसडीएम मानपुर, पाली सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले से भोपाल जानें वाले लोगों के आवागमन एवं भोजन, नास्ता तथा ठहरनें की व्यवस्था त्रुटिरहित होनी चाहिए। 14 नवंबर को सभी बसे गंतव्य स्थान से प्रातः 5 बजे तक रवाना हो जाए, जिससे वे समय पर भोपाल पहुंच जाए। सभी बसों में नोडल अधिकारी , स्थानीय जनप्रतिनिधि , आवश्यक औषधियां यथासंभव मैकेनिक की व्यवस्था, नास्ते एवं पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया जाए । रास्ते में पड़ने वाले सभी जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाए। परिचय पत्र में बस नंबर तथा नोडल अधिकारी एवं कंट्रोल रूम का नंबर प्रिंट कराया जाए। सभी नोडल अधिकारी प्रत्येक घंटे कंट्रोल रूम को बस संबंधित सूचना देंगें जिसकी मानीटरिंग वे स्वयं, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा अन्य जनप्रतिनिधि करेंगें। इसके साथ ही जिले की सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का लाईव प्रसारण देखनें की व्यवस्था की जाए। मुख्य कार्यक्रम करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम डगडौआ एवं चंदिया में आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त लिंक के माध्यम से भी जुड़कर कार्यक्रम को देखा एवं सुना जा सकता है, जिसकी लिंक http://cmevents.mp.gov.in/EventUserRegistration है।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले से 1000 लोग भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेगें। इसके लिए 25 बसे उपयोग की जाएगी। बस रवानगी का स्थल तय कर दिया गया है तथा प्रत्येक स्थल जहां से बसे रवाना होगी वहंा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। सभी बसों में नास्ते की पर्याप्त व्यवस्था रखी गई है । पहला भोजन प्रातः 8 बजे चंदिया में दिया जाएगा। इसके पश्चात रायसेन में भोजन की व्यवस्था की गई है। भोपाल में ठहरने के लिए महर्षि विद्या मंदिर कैम्पस में व्यवस्था है। नोडल अधिकारी आनंद राय सिन्हां सहायक आयुक्त को बनाया गया है। पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों के आयोजन हेतु संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक को निर्देश दिए गए है। अन्न उत्सव के दौरान चिन्हित अतिथियों को कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया गया है। लौटते समय भोजन की व्यवस्था सागर में की गई है।

 

 

नवीन कुमार भट्ट

जिला ब्यूरो चीफ

Leave a Comment