मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में बुढार उप जेल में धुसखोरी बढ़ती ही जा रही है बुढार उप जेल में बंद रहने वाले कैदी के परिजनों से मुलाकात कराने के लिए पैसा लिया जाता है कुछ महीने पहले शहडोल जेल में भी यही कारनामा चलता था जिसमें कड़ी कार्यवाही भी हुई थी बुढार उप जेल पहले से ही सुर्खियों में है वहां बंद कैदियों के धर वालो से मुलाकात कराने के लिए कभी सिपाही लोग पैसा मंगाते हैं या फिर अपने लिए खाने पीने का समान तो कभी खिड़की दरवाजों में करने वाले पेंट या डिस्टेंपर मंगाया जाता है इस बात कि जानकारी जेलर को नहीं है कि उनके जेल में ये सब चल रहा है अब देखना यह है कि बुढार उप जेल में ये सिलसिला कब तक चलता है जेलर से बचकर कब तक करेंगे सिपाही परिजनों को परेशान|
Amrit Raj mritunjay sahu Reporter Burhar Shahdol mp Indian TV News