Follow Us

जनकपुरी एवम थाना रामपुर मनिहारान प्रभारियों की बडी कार्रवाई

*👉सहारनपुर समाचार,,,,*

*➡️थाना मिर्जापुर,थाना फतेहपुर,थाना मण्डी,थाना जनकपुरी एवम थाना रामपुर मनिहारान प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

*➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी की पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,,215 ग्राम अवैध चरस के साथ 2 नशा कारोबारी गिरफ्तार*

*➡️थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने स्वम अपनी पुलिस टीमों के सहयोग से,किया पशु चोर गिरोह का भंडा फोड़,,एक शातिर वारंटी भी हुआ गिरफ्तार*

*➡️चोरी की दो भैंस,एक कटिया के साथ तीन पशु चोर चैकिंग के दौरान गिरफ्तार,,पकड़े गए पशु चोरों ने पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर कई गांव के ग्रामीणो में कर रखा था दहशत का माहोल उत्पन्न*

*➡️थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम ने हिन्दू कन्या इंटर कालेज में हुई चोरी का किया जोरदार खुलासा,,2 छोटी बेटरी के साथ शातिर चोर गिरफ्तार*

*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम शांतिभंग करने वाले पर बड़ी कार्रवाई,,हुआ शांतिभंग में चालान*

*➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संतोष कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़े,दो चाकू धारी बदमाश*

*➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
मिर्जापुर क्षेत्र मे नशे के कारोबार पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने के प्रयास में लगे *थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी* के दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीमे लगातार पकड़ा धकडी अभियान तेजी के साथ छेड़कर नशा तस्करो को जेल भेजने का काम कर रही है।आज भी *इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक जसपाल सिंह ने मय दल बल के साथ खैरी नहर पुल के पास एक बड़ा चैकिंग अभियान छेड़कर नशे की तस्करी करने वाले 2 चरस कारोबारियों आजम पुत्र यामीन निवासी ग्राम रायपुर एवम मुज्जमिल पुत्र मुनसाद निवासी ग्राम अमादपुर को उस समय 215 ग्राम अवैध चरस के साथ पकड़ा,जब यह दोनो‌ नशा कारोबारी चैकिंग करती पुलिस टीम को देखते ही उल्टे पांव भागने लगे,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इनका पीछा करते हुए इन दोनों को 215 ग्राम अवैध चरस के साथ पकड लिया।नशा तस्करो के विरुद्ध पुलिस की लगातार कार्रवाई के चलते नशे का अवैध कारोबार करने वालो में भारी हड़कंप मचा हुआ है।इसके अलावा *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* ने स्वम अपनी पुलिस टीम के सहयोग से किया पशु चोर गिरोह का भंडाफोड़।तीन पशु चोरों की गिरफ्तारी करते हुए चोरी की भैंस एवम कटिया बरामद की गई।आपको बता दें,कि गांव‌ सम्भालकी निवासी बिंदू सिंह यादव व गांव मथाना निवासी सुंदर लाल ने *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* को तहरीर देते हुए कुछ अज्ञात चोरों पर उनकी भैंसे व एवम एक नवजात कटिया चोरी करने का आरोप लगाया।हरकत में आये *थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार* ने इन चोरी के मामलों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कई टीमों का गठन कर इस पशु चोर गिरोह की तलाश में लगा दी तथा स्वम भी एक बड़ी टीम के साथ चोरों की तलाश में दबिशे देने लगे।आज *थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार* को सूचना मिली,कि उक्त पशु चोर ग्राम गंगाली आम के बाग के पास खड़े होकर कोई योजना बना रहे हैं। *थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार* ने आंव देखा ना तांव अपनी एक बडी पुलिस टीम उपनिरीक्षक सोनू राणा,सौरभ यादव,विजयपाल सिंह,गौरव कुमार,अंकित कुमार,हेड कांस्टेबल प्रदीप,सुनील एवम यतेन्द्र के साथ उसी और ही दौड़े,जहां की उनके पास सूचना थी,जैसे ही पुलिस टीम इन पशु चोरों के नजदीक पंहुची,तो यह पशु चोर पुलिस टीम को देखते ही इधर उधर भागने लगे,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इन पशु चोरो‌ जीशान उर्फ फाना पुत्र शहजाद निवासी ग्राम हरौडा थाना गागलहेडी,हसीन पुत्र शहीद निवासी ग्राम गंदेवडा एवम बिलाल पुत्र इनाम निवासी ग्राम भूरीबांस कैलाशपुर थाना गागलहेडी की चारों और से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।जिनके पास से चोरी की दोनों भैंसे व‌ नवजात कटिया भी बरामद कर ली गयी।और यदी इन सभी के अपराधिक इतिहास की बात की जाए,ऐसा कोन सा जघन्य अपराध नही जो इन्होने ना किया हो।इसके अलावा *थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक यमुना प्रशाद ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी लोकेश पुत्र वेगपाल उर्फ वैग्घू निवासी ग्राम नानका को किया गिरफतार।जबकि *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक जगपाल सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से गत दिनों बाबा लाल दास रोड स्थित हिन्दू कन्या इंटर कालेज में हुई चोरी का जोरदार खुलासा करते हुए एक शातिर चोर मौहम्मद अहमद पुत्र सईद अहमद निवासी भवा सराय कोतवाली नगर को चोरी की दो छोटी बटरियो के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।आपको बता
दें,कि इस शातिर चोर को पुलिस ने बाबा लाल दास रोड स्थित श्मशान घाट के सामने से गिरफ्तार किया।और यही नहीं ‌ *थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर एवम टीपी नगर चौकी प्रभारी विवेक वैधवान‌‌ ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से क्षेत्र की शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले आकाश पुत्र सत्यप्रकाश निवासी चकहरेटी स्थित रविदास मंदिर वाली गली का किया शांतिभंग में चालान।इसके अतिरिक्त *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से चेकिंग के दौरान अंडरपास के पास छिदबना वाले रास्ते से दो चाकू धारी बदमाशो हिमांशु पुत्र स्व,सोनू कुमार व जीत सिंह पुत्र स्व,तेलूराम दोनों ही निवासी ग्राम चुन्हैटी गाड़ा को दो नाजायज चाकूओं के साथ किया गिरफतार।

*✍️ रिपोर्ट -रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment