जहा नगर के साथ नगरों से जुड़े सभी ग्रामों में खुलकर अवैध शराब का कारोबार बड़े ही धड़ल्ले से चल रहा है जिसमे गांवो में भी दुकानों के माध्यम से शराब की बिक्री बढ़ती जा रही है बही आज कलेक्टर महोदय श्री अरुण विश्वकर्मा एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री दीपक अवस्थी के निर्देशानुसार सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती शहनाज कुरेशी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा विक्रय एवं विनिर्माण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनाँक 25.11.2025 एवम 26.11.2025 को प्राप्त सूचनाओं के आधार पर वृत्त के विभिन्न स्थानों यथा नारदखेड़ा, नानपोन, धनाश्री, हरिजन मोहल्ला बाड़ी, एवं विक्रम मड़ैया में दविश देकर आबकारी उप निरीक्षक वृत्त बरेली, सुनील कुमार मीणा द्वारा पूनम रायसिख, सब्बो बाई रायसिख, धर्मेंद्र सिंह धाकड़ एवं रतना बाई रायसिख सहित कुल 04 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया, तीन आरोपी मौके पर नहीं मिलने एवम उसकी पहचान न होने से अज्ञात में प्रकरण कायम किये जाकर कुल 07 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए गए l उक्त कायम प्रकरणों में 15 पाव देशी मसाला मदिरा, 59 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की एवं 810 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया जाकर सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया l उक्त प्रकरण म. प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34-1 (क) तथा (च) के तहत कायम किए गए l जप्त मदिरा एवं लाहन का बाजार मूल्य रुपये 94390/- आकलित किया गया l उपरोक्त कार्यवाही में आरक्षक श्री रामस्वरूप पटेल , महिला आरक्षक सुश्री श्वेता शिवहरे सैनिक श्री राकेश शर्मा एवं हल्के सिंह परते का सराहनीय सहयोग रहा!