सम्राट अशोक आदर्श उ. मा. विद्यालय में संविधान दिवस मनाया गया संविधान दिवस –
राजेंद्र धाकड़ जिला संवाद दाता
नर्मदापुरम/ 26 नवंबर के अवसर पर डॉ मयंक तोमर उपाध्यक्षअखिल भारतीय उपभोक्ता संरक्षण (भारत सरकार) एवं ब्राण्ड एम्बेसडर सर्व शिक्षा अभियान के मुख्य आतिथ्य में संविधान दिवस मनाया गया जिसमें संविधान की प्रस्तावना एवं नागरिक अधिकार – कर्तव्यों के विषय में गहन चर्चा हुई कार्यक्रम के आरम्भ में शाला प्राचार्य श्री अनिल कुमार दुबे ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाए जा रहे एक पौधा माँ के नाम के अंतर्गत डॉ मयंक तोमर को पौधा भेट कर इसी क्रम में शाला प्रांगण में शाला स्टॉफ के साथ डॉ तोमर ने पौधा रोपण भी किया। अपने उद्बोधन में डॉ तोमर ने संविधान के मूल्यों के बारे में विद्यार्थियों से चर्चा की साथ ही उन्हें देश की एकता अखण्डता की सुरक्षा का संकल्प दिलाया इस अवसर पर प्राचार्य श्री अनिल कुमार दुबे शिक्षक शिक्षिका – प्राची, रानू, महर्षि प्रिया, रेखा, सोमा ,निकिता आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।